दिन की बधाई !! दिवस 15
प्रिय पवित्र आत्माओं
आज का विषय बहुत ही महत्वपूर्ण है
हम मांसाहार का प्रयोग करें या न करें
ये हममें से अधिकांश लोग स्वाद और नैतिकता के आधार पर तय करते है
जिनको ये स्वादिष्ट लगता है उनके कुछ तर्क है
जिनको ये अनैतिक और अत्याचार लगता है उनके कुछ अलग तर्क है
हम दोनो तर्को को परे रख कर इसका वैज्ञानिक परीक्षण तर्क संगत रूप से करे तो ये बहुत अच्छा रहेगा
सबसे पहले देखते है की मांसाहारी पशुओं और शाकाहारी पशुओं में क्या क्या अंतर है
1. सभी शाकाहारी जीवों में अपेंडिक्स नाम का अंग होता है जो कि सेल्यूलोज को पचाता है यह अंग मांसाहारी जीवों में नही होता
आश्चर्य की बात है कि ये मनुष्यो में होता है इसका अर्थ है कि मूल रूप मे मनुष्य शाकाहारी है
2. जितने जीव मांसाहारी है उनके सामने के दांत नुकीले होते है और जो शाकाहारी होते है उनके सामने के दांत चपटे होते है जैसे गाय भैंस आदि
मनुष्यों के भी सामने के दांत चपटे होते है अर्थात वे मूलतः शाकाहारी है
3. जितने भी मांसाहारी जीव है वो जीभ बाहर निकाल कर पानी चाट कर पीते है और जो शाकाहारी जीव होते है वो पानी को सांस से खीच कर पीते है
जैसा कि हम देखते है मनुष्य भी
शाकाहारी जीवों की तरह ही पानी पीता है
अब बात करते है आध्यात्मिकता की
जो व्यक्ति आध्यात्मिक होगा वो दूसरों को थोड़ा सा भी कष्ट दे ही नही सकता फिर किसी जीव को काट कर उसको खा जाने जैसा काम कोई आध्यात्मिक व्यक्ति नही कर सकता और यदि कोई मांसाहार करते हुए भी स्वयं को आध्यात्मिक कहता और समझता है तो मुझे कहते हुए खेद है कि वो दार्शनिक तो हो सकता है, ज्ञानी हो सकता है लेकिन आध्यात्मिक बिलकुल नहीं
आशा है कि जो लोग मुझसे सहमत नही है वो मुझसे नाराज़ नहीं होंगे, मेरा उद्देश्य किसी को आहत करना नही है बल्कि आध्यात्मिक यात्रा में आने वाली रुकावटों की सही जानकारी देना
मांसाहार करने से हमारा अन्नमय शरीर , प्राणमय शरीर और मनोमय शरीर तीनों दूषित होते है और इन्ही के माध्यम से हमें आगे बढ़ना है
इसलिए यदि आप आध्यात्म में आगे बढ़ना चाहते है तो धीरे धीरे मांसाहार को छोड़ने का प्रयास कीजिए 🙏🏻
आज के लिए पूर्ण हो गया
धन्यवाद
Greetings of the day !! Day 15
Dear pious souls
today’s topic is very important
Should we eat meat or not
It is decided by most of us on the basis of taste or morals.
Those who find it delicious have some arguments
Those who find it unethical and tyrannical have different arguments.
Keeping both the arguments aside, it would be great if we scientifically test it logically.
First of all let us see what is the difference between carnivorous animals and herbivorous animals.
1. All herbivores have an organ called appendix which digests cellulose, this organ is not present in carnivores.
It is surprising that it occurs in humans, which means that humans are basically vegetarian.
2. The front teeth of those who are carnivorous are sharp and those who are vegetarian, their front teeth are flat like cow, buffalo etc.
Humans also have flat front teeth, which means they are basically vegetarian.
3. All the non-vegetarian creatures drink water by licking it by taking out their tongue and the vegetarian creatures drink water by drawing it in through their breath.
as we see humans
drink water like herbivores
Now let’s talk about spirituality
A person who is spiritual cannot give even a little trouble to others, then no spiritual person can do the work of cutting an animal and eating it, and if someone calls and considers himself spiritual even after eating meat, then saying to me sorry he may be philosopher, may be gyani but not spiritual at all.
Hope those who do not agree with me will not get angry with me,
My aim is not to hurt anyone but to give correct information about the obstacles in the spiritual journey.
By eating non-vegetarian, our Annamaya kosh, pranmay kosh and manomay kosh all three get polluted and through these we have to move forward.
That’s why if you want to move forward in spirituality, then try to give up non-vegetarian food gradually. 🙏🏻
Done for today
Thank you.